टाटीझरिया में वाहन चेकिंग के दौरान हजारीबाग से सरिया जा रहे बोलेरो पर टाटीझरिया थाना में लॉकडाउन का उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया। धारा 188, 290 आईपीसी 51 डीएम एक्ट 2,3,4 झारखंड महामारी अधिनियम कोविड-19, केस संख्या 20/20 दिनांक 6.5.2020 के तहत मामला दर्ज किया गया है।