झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग जिला टाटीझरिया प्रखंड से मिथिलेश कुमार वर्मन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से दिनांक 13-04-20 की रात को बताया कि झारखण्ड मोबाइल वाणी पर दिनांक 13-04-20 को दिन के करीब 2 बजे एक खबर का प्रसारण किया गया था। जिसका शीर्षक था "झरपो में लॉकडाउन की उड़ रही है धज्जियां" .खबर में बताया गया था कि कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन लागू है। सभी देशवासी अपने अपने घरों में कैद हैं। सिर्फ जरूरत के सामानों को लेने के लिए एक दो लोग बाजार में निकल रहे हैं। लेकिन इससे अलग प्रखंड के झरपो बाजार में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही है। बाजार में लोगों की भीड़ भी आम दिनों की तरह ही हो रही है। हजारों की संख्या में लोग बाजार में पहुंचकर खरीदारी कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण की न तो दुकानदारों को चिंता है और ना ही खरीदारों को। दुकानों को खोलने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो पा रहा है। इससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन भी सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराने में असमर्थ दिख रही है। इस खबर को टाटीझरिया मेल समेत अन्य कई व्हाट्सएप ग्रुपों में फॉरवर्ड किया गया। संवाददाता मिथिलेश कुमार वर्मन ने टाटीझरिया थाना प्रभारी चंदन कुमार साहू को भी व्यक्तिगत रूप से फोन कर झरपो बाजार में लग रही अनावश्यक भीड़ तथा लोगों द्वारा सामाजिक दूरी का अनुपालन नहीं करने की जानकारी दी। थाना प्रभारी को संवाददाता ने बताया कि इससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। थाना प्रभारी चंदन कुमार साव ने खबर प्रसारण सुनकर त्वरित कारवाई की। झरपो बाजार जाकर लोगों की भीड़ को हटाया । इस दौरान डूमर गांव के श्री कुमार को लॉकडाउन का अनुपालन नहीं करने तथा अभद्रता करने के आरोप में थाना कांड संख्या 13/20 में राष्ट्रीय महामारी अधिनियम एवं भादवि की अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस कार्रवाई के बाद झरपो बाजार में लोगों की अनावश्यक भीड़ हटा दी गई है ।