झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के टाटीझरिया प्रखंड से शैलेन्द्र कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि मोबाइल वाणी के खबर का हुआ असर। बगोदर चौथा तल्ला बैंको में सोशल डिस्टेंस का हो रहा ब्रेक इस शीर्षक के साथ बुधवार यानी 8/04/2020 को शैलेन्द्र कुमार द्वारा यह खबर प्रसारित किया गया था l इधर बगोदर विधानसभा क्षेत्र और विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, चौथा शाखा में बैंक ग्राहकों की भीड़ का खबर चलने और वायरल होने के लगभग 2 घंटे के अंदर ही चौथा शाखा प्रबंधक ने अपनें नजदीकी पुलिस थाना विष्णुगढ़ को कोरोना के बढ़ते खतरे और सोशल डिस्टेंस का पालन और महामारी के संक्रमण फैलने से रोक के साथ सरकार के लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस केी अपील का समय से पूर्व खंडित ना हो इसलिए विष्णुगढ़ थाना से आवश्यक सुरक्षा का मांग किया गया है। ताकि ग्राहकों को अच्छें माहौल में कार्य करने और खाता धारको कें खाता में प्रधान मंत्री गरीब कल्याण कोष के भुगतान में बैंक कार्य समुचित तरीके से किया जा सकें l