झारखंड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के कटकमदाग प्रखंड के ढेंगुरा गांव से लखन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि कटकमदाग प्रखंड के ढेंगुरा गांव की महिला सफीना खातून का राशन कार्ड नहीं होने के कारण लॉक डाउन को लेकर जीविकोपार्जन का संकट गहराया हुआ था। महिला की समस्या से संबंधित खबर मोबाइल वाणी पर प्रसारित की गई थी। जिसमे महिला ने बातचीत के दौरान बताया कि उनके परिवार में बच्चे सहित कुल सात लोग हैं और उनके पति मजदूरी का कार्य करते हैं। राशन कार्ड नहीं बनने के कारण इन दिनों परिवार चलने में काफी समस्या हो रही है। महिला की व्यथा सुनने के बाद पंचायत की मुखिया ललिता देवी ने आपदा राहत से तत्काल दस किलो अनाज सफीना खातून को दिया। साथ ही साथ सम्भव मदद का भी आश्वासन दिया। इस कार्य हेतु महिला ने अपनी समस्या को प्रतिनिधियों एवं प्रशासन तक पहुंचाने को लेकर मोबाइल वाणी को धन्यवाद दिया। वहीँ मुखिया प्रतिनिधि कामेश्वर रवि दास ने बताया कि सफीना खातून का राशन कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया गया है। लॉक डाउन खत्म होने के बाद बीडीओ एवं एमओ द्वारा उस पर कार्य करने की बात कही गई है।