झारखंड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के कटकमसांडी प्रखंड से रविंद्र कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कटकमसांडी पंचायत निवासी ठेगु भुंइया व अनीता देवी के परिवार को लॉक डाउन के दौरान राशन की समस्या हो रही थी।उनकी इस समस्या की ख़बर को संवाददाता रविंद्र कुमार द्वारा मोबाइल वाणी पर 5 अप्रैल 2020 की सुबह क़रीब 10:46 को प्रसारित कर विधायक प्रतिनिधि से बात की । इस समस्या पर संज्ञान लेते हुए कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा द्वारा पीड़ित परिवार को चावल,दाल नमक, मसाले, साबुन आदि सामग्री उपलब्ध कराया गया । किशोरी राणा ने कहा कि सदर विधायक मनीष जायसवाल गरीबों की मदद के लिए सदैव तत्पर है।राशन सामग्री मिलने के बाद ठेगु भुंइया के परिवार ने मोबाइल वाणी के प्रति आभार प्रकट किया है।