टाटीझरिया प्रखंड के धरमपुर गांव के रहने वाले संतोष राम की आकस्मिक मौत और लॉकडाउन से हो रही परेशानी को लेकर उसके परिजनों की चिंताजनक हालत की खबर मोबाइलवाणी पर 3 अप्रैल को प्रसारित किया गया। खबर का प्रसारण होने के बाद टाटीझरिया थाना प्रभारी चंदन कुमार साव मदद के हाथ बढ़ाएं। मृतक की विधवा किरण देवी को थाना पर बुलाकर 25 किलो चावल, 5 किलोग्राम दाल, 5 किलो आलू, सोयाबीन, नमक और एक हजार रूपए नकद दिए। इससे भूखमरी के कगार पर खड़े विधवा को परिवार को तात्कालिक राहत मिली। थाना प्रभारी ने कहा कि इस संकट की घड़ी में आम जन भी गरीबों, असहायों की मदद के लिए आगे आएं। अनाज समेत अन्य सामान मिलने से विधवा को थोड़ी राहत महसूस हुई। उन्होंने थाना प्रभारी को धन्यवाद दिया। इसके अलावा विधवा के परिवार के हालत की खबर को मोबाइलवाणी पर प्रसारित करने के लिए मोबाइलवाणी को भी धन्यवाद दिया। कहा कि मोबाइलवाणी पर खबर प्रसारण होने के बाद हीं उसे मदद मिल सकी। मोबाइलवाणी इस संकट के हालात में बेहतर तरीके से अपने मानवीय दायित्वों का निर्वहन कर रही है।