झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के कटकमसांडी प्रखंड से रविंदर कुमार ने बताया कि कटकमसांडी गांव के सुरेश प्रजापति ने पीडीएस का दुकान नही खुलने पर राशन नही मिलने की समस्या को मोबाइल वाणी के साथ साझा किया था।राशन नहीं मिलने के कारण लाभुकों को बहुत परेशानी हो रही थी। इस ख़बर को 02 अप्रैल 2020 को मोबाइल वाणी पर प्रसारित करने के बाद अंचल अधिकारी व एम.ओ को राशन न मिलने की समस्या से अवगत कराया गया। एम.ओ ने त्वरित इस समस्या को संज्ञान में लिया और डीलर को तुरंत राशन बांटने का आदेश दिया। एम.ओ के आदेश पर डीलर ने दुकान खोलकर तुरंत राशन बांटा और लाभुको को राशन दिया।