झारखण्ड राज्य के हजारीबाग जिला के कटकमसांडी प्रखंड के बरगंडा पंचायत अंतर्गत बर्हिमा गाँव से रविंद्र कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता फ़राहे है कि लॉक डाउन तथा बिमारी की वजह से तीन परिवार भुखमरी की कगार पर थे,इनमे सुरेश पांडेय, विजय पांडेय तथा प्रभा देवी शामिल थी। इस खबर को  मोबाइल वाणी पर दिनांक 30/03/2020 को चलाया गया साथ ही कटकमसांडी प्रमुख शुरुति पांडेय,अंचल अधिकारी सुनील कुमार तथा थाना प्रभारी अरुण कुमार दुबे को फारवर्ड भी किया । खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ की तीनों अधिकारियों ने खबर को संज्ञान में लेते हुवे समस्या का हल किया तथा गरीबी से झुंझ रहे लोगों के घर पर पच्चास पच्चास किलो चावल उपलब्ध कराया साथ ही पमुख कुमारी श्रुति पांडेय ने  बिमार सुरेश को पाँच सौ रूपए भी दिए। इस कार्य हेतु सहायता से प्रभावित परिवार के लोग काफी खुश हुए और मोबाइल वाणी को धन्यवाद भी दिया।