झारखण्ड राज्य के हजारीबाग जिला से रविंद्र कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि प्रखंड मुख्यालय पंचायत कटकमसांडी की निवासी फूलमतिया देवी जो मजदूरी कर के अपना रोजी रोटी चलाती थी तथा लॉक डाउन की वजह से उनको काफी परेशानियों सामना करना पड़ रहा था। काम बंद हो जाने के कारण उनके पास अनाज खरीदने तक के लिए पैसे नहीं थें । इस खबर को मोबाइल वाणी पर दिनांक 30/03/2020 को मोबाइल वाणी संवादाता रविंद्र कुमार ने प्रसारित किया तथा अंचल अधिकारी को फारवर्ड भी किआ। खबर का असर इस प्रकार हुआ की अंचल अधिकारी अनिल कुमार ने इसपर तुरंत संज्ञान लेते हुए कटकमसांडी पंचायत की डीलर रोशनी महिला मंडल से फूलमती देवी को राशन देने के निर्देश दिए तथा डीलर ने तुरंत फूलमती देवी को चावल उपलब्ध कराया। इधर राशन मिलने पर फूलमती देवी ने मोबाइल वाणी के प्रति आभार प्रकट किया है।