बागोदर ll अशोक फार्मेशी के संचालक और बगोदर के जाने माने 70 वर्षीय डॉ अशोक कुमार का निधन ह्रदय गति रुकने से हो हो गया l बताया जाता है की बुधवार की रात सीने में दर्द होने के बाद परिजनों द्वारा इलाज के लिए धनबाद ले जाया जा रहा था की उसी क्रम में उनकी मौत हो गई l बागोदर प्रखंड के नेशनल हाइवे- 2 मे स्थित अशोक फार्मेशी नामक मेडिकल मे डॉ अशोक लगभग 40 वर्षो से लोगों के विच अपनी सेवा दे रहे थे l पूर्व मे इनके पिता रामेश्वर प्रसाद भी चिकित्सक के रूप मे प्रखंड क्षेत्र के आसपास के लोगों के लिए प्रसिद्ध थे l डॉ अशोक कुमार के बारे मे बताया जाता है की इनकी फार्मेसी और चिकत्सा लोगों के विच काफ़ी लोक प्रिय था साथ ही इनकी मृदु भासी मिजाज से लोगों के वीच एक अलग पहचान थी l अपने पीछे पत्नी और एक बेटी और एक पुत्र छोड़ गए है l बेटी सिंगापुर मे है व इकलौता पुत्र संदीप कुमार दिल्ली मे डॉक्टर है l इनके आकस्मिक निधन से बगोदर के गण्य मान्य और इनके चाहने वालों ने दुःख और संवेदना व्यक्त की है l