कटकमदाग थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव पुरनी अडरा में बीते रात एक जंगली हाथी ने तीन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान घर में रखे चावल और गेहूं खाया और नष्ट भी कर दिया। जिन ग्रामीणों का घर क्षतिग्रस्त किया गया इनमें गांव के ही ललिता भेंगरा, इशाक मुंडा और अजय नाग शामिल है। ...खबर विस्तार से सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।