झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के बरकठा प्रखंड से बेबी देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि गोरहर गांव में हाथियों ने हमला कर दिया जिसमे गोरहर के बरहट गावं में करीब दर्जन घरो समेत गांव के एक एन पी एस स्कूल को हाथियों के झुण्ड ने नुकसान पहुँचाया।गांव के मुखिया समेत कई इस समस्या को लेकर पदाधिकारी ग्रामीणो से मिले।