राज्य झारखण्ड के जिला हजारीबाग के प्रखंड बड़कागावं से रुपेश राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि बड़कागावं प्रखंड अंतर्गत मोंगा पंचायत में गर्मी आते ही पानी की किल्लत होने लगी जिससे वहां के ग्रामीण दूर दराज इलाको से पानी ला रहे है।वहां के आस -पास में सरकार द्वारा चालु कराये गए चापानल भी पूर्ण रूप से ख़राब हो गयी है।इस समस्या के हल हेतु किसी भी अफसर द्वारा इनकी मरम्मत नहीं करायी जा रही है