राज्य झारखण्ड के जिला हज़ारीबाग़ के बरकठा प्रखंड से बेबी कुमारी मोबाइल वाणी के माधयम से बरकठा में सड़क हादसे में तीन लोगो की घायल हो ने की सूचना दे रही है।बरकठा घाटी में सड़क किनारे खड़ी ऑटो में बरही के तरफ से आ रही बस के चपेट में आने से सूरज माली ,छोटी माली ,रिझा माली घायल हो गए जो ग्राम रामदा चतरा निवासी थे.