झारखंड राज्य के हज़ारीबाग़ जिले से,रितेश जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि बरकागांव प्रखंड में पशु विशेषज्ञों द्वारा हर गावँ में जा कर ग्रामीणों को पशुपालन के लिए प्रशिक्षण दिया गया।पशु विशेषज्ञ ने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार पशुओं की देखभाल की जानी चाहिए,उनका खान-पान किस तरह का होना चाहिए।इसके साथ ही पशुओं में होने वाली तमाम बीमारियों की भी जानकारी दी।जिसे पशुपालन करने वाले लोग अपने पशुओं की अच्छे तरीके से देखभाल कर सके और अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सके।यह बैठक गावँ के मंदिरों और स्कूल में रखा गया था।पशु विषेशज्ञ हर गावँ में एक घंटे रुक कर ग्रामीणों को जानकारी दे रहे थे।