बाल विवाह मुक्त झारखंड अभियान की पिछली कड़ी में बात की गई थी, समाज से बाल विवाह कि कुरीति को खत्म करने से जुड़ी कुछ क़ानूनी प्रावधानों के बारे में।आज यानी पांचवी कड़ी में बात की जा रही है, समाज से बाल विवाह को खत्म करने के लिए समाज में अलग-अलग पदों में काम कर रहे व्यक्तियों (स्टेकहोल्डर) की भूमिकाओं के बारे में जिसे बता रहे हैं, स्वयं सेवी संसथान प्लान इंडिया के राज्य प्रबंधक अनूप जी। उन्होंने बताया कि सभी स्टेकहोल्डर को अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाना चाहिए।इसमें सबसे अहम् भूमिका bdo की होती है। वे निश्चित करते हैं की बाल विवाह रोकथाम कानून का पालन प्रखंड स्तर पर कितना बेहतर तरीके से हो रहा है।साथ ही योजनाओं को लाभ लोगों को कितना बेहतर तरीके से दिया जा रहा है।

Comments
Transcript Unavailable.
Oct. 31, 2017, 6:18 p.m. | Tags: autopub
Transcript Unavailable.
Nov. 4, 2017, 6:05 p.m. | Tags: autopub