जनता के दरबार मे जिलाधिकारी" कार्यक्रम में कई मामलों का हुआ निष्पादन।----------------- ----- प्राप्त शिकायतों में भूमि अतिक्रमण , भूमि विवाद,नल-जल योजना,आपसी विवाद,जनवितरण आदि से संबंधित मामले अधिक।----------------------------------------------------जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित "जनता के दरबार मे जिलाधिकारी" कार्यक्रम में आये 160 से अधिक परिवादियों से मिलकर उनकी समस्यायों को सुना, जिसमें कई मामलों में स्वयं सबंधित पदाधिकारियो से दूरभाष पर बात कर त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया,शेष आवेदनों को संबधित विभाग के पदाधिकारियो को ससमय निष्पादन को लेकर अग्रसारित कर कृत करवाई से अवगत कराने का निर्देश दिया।।* *प्राप्त शिकायतों में भूमि अतिक्रमण , भूमि विवाद,नल-जल योजना,आपसी विवाद,जनवितरण आदि से संबधित मामले सबसे अधिक पाए गए। इसके अतिरिक्त समजिक सुरक्षा योजना, बाल विकास परियोजना,शिक्षा सहित अन्य कार्यालय में लंबित मामले भी प्राप्त हुए।* *राजेश कुमार मंडल* *प्रखण्ड-घोघरडीहा, ग्राम-मझौरा के निवासी ने जमीनी विवाद को* लेकर शिकायत करते हुए कहा कि हमे जान से मारने की धमकी भी मिल रही है। राधा प्रसाद, से0नि0प्र0अ0, , वाटशन उच्च विद्यालय, मधुबनी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी के कार्यालय द्वारा अभी तक उनके कार्य को नही किये जाने के संबंध में शिकायत किया वही प्रखण्ड- बिस्फी ग्राम-जफरा के एक व्यक्ति ने .डी0आर0सी0सी0 द्वारा बोनाफाईड प्रमाण पत्र में दी गई राशि से कटौती करने एवं भुगतान नहीं होने के संबंध में अपनी शिकायत किया। *जिलाधिकारी ने न केवल आए हुए परिवादियों की समस्याओं को सुना बल्कि, उन समस्याओं के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त जनशिकायतों को पूरी गंभीरता से लेकर सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ उसका त्वरित निष्पादन करे। उक्त अवसर पर अपर समाहर्ता नरेश झा सहित कई अधिकारी भी उपस्थित थे

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य, मधुबनी से टी.एन मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं कि, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिले भर से आए परिवादियों से मुलाकात की। और न केवल उनकी शिकायतों को सुना गया बल्कि, सम्बंधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन के निर्देश भी दिए गए। प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार को जनता के दरबार में, जिलाधिकारी कार्यक्रम के आयोजन के मौके पर, जिलाधिकारी सभी परिवादियों से मुलाकात करते हैं, और उनकी शिकायतों के निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी देते हैं। इस परिप्रेक्ष्य में आज कुल 103 परिवादी अपनी शिकायतों के साथ हाज़िर हुए। हमेशा की तरह सबसे अधिक शिकायतें भूमि विवाद से संबंधित रहीं। वहीं, कई लोग अपनी निजी समस्याओं के निराकरण हेतु भी आए थे। तथा ऐतिहासिक सौराठ सभा समिति के सचिव डॉ शेखर चंद्र मिश्र के द्वारा जिलाधिकारी को आवेदन देकर सौराठ सभा गाछी के सांस्कृतिक इतिहास की संक्षिप्त जानकारी दी गई, और सरकारी स्तर पर सौराठ महोत्सव मनाए जाने की मांग की गई। मधेपुर प्रखंड के महियापट्टी के मो कमरूल ने उनकी निजी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराए जाने का अनुरोध किया। रहिका प्रखंड के ग्राम पंचायत राज रहिका के वार्ड नंबर 11 के बाशिंदों द्वारा उनके वार्ड के नल जल को दुरुस्त किए जाने की मांग की गई। मधेपुर प्रखंड के बकुआ निवासी रौशन कुमार यादव द्वारा वार्ड संख्या 02 में विकास कार्यों की अनदेखी की चर्चा करते हुए इसमें प्रगति लाने की गुहार लगाई गई।

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के गिरिडीह जिला के संवादाता रविंद्र कुमार ने गिरिडीह मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कुछ महीने पहले मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित की गयी थी। जिसमें मनरेगा द्वारा अच्छी कार्य योजना संपन्न किये जाने की सुचना दी गयी थी। इस संदर्भ में ग्राम बेंगाई पोस्ट अड़वारा ,थाना बगोदर जिला गिरिडीह के स्थानीय निवासी प्रकाश टुडो ने बताया कि मोबाइल वाणी द्वारा वार्ड सभा का आयोजन किया गया था। जिसमें उन्होंने भाग लिया था। इस सभा में डोभा निर्माण पर चर्चा की गयी थी। इसके लिए उन्हें ब्लॉक में आवेदन देने के लिए पांच -से दस दिन का समय लगा और डोभा निर्माण में दो से ढ़ाई महीने लगा। डोभा का निर्माण होने से दस से बारह किसानों को सिंचाई और फसल की खेती करने में लाभ मिलेगा। इस कार्य हेतु वे मोबाइल वाणी एवं संवादाता बहादुर हेमरोंग को धन्यवाद व्यक्त कर रहे हैं।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.