रूपा कुमारी मोबाइल माध्यम से एक महिला से बात कर रहीं हैं, है की इनके यहां आंगनबाड़ी आदि के माध्यम से साफ़ पानी के सम्बन्ध में कोई सहायता नहीं करती हैं, तथा इनके बच्चों को स्कूल पम्प का पानी मिलता है तथा बच्चों को दस्त आदि होने पर ोओआरएस देते हैं तथा हस्पताल से इलाज करवाते हैं
दरभंगा के आजमनगर मे एक बरी बम बिस्फोट हुआ है जिस मे 5 लोग ज़खमी है ।मोका पर दरभंगा विधायक संजय सरावगी घटना स्थल पर पहुचे ।
छत्तीसगढ़ के पर्ब मुख्यमंत्री अजित जोगि का कल रायपुर मे निधन हो गया ।
बासोपट्टी में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हडकंप मच गई है कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मरीज कुल मिलाकर 15 हो चुकी है, 3 किलोमीटर तक शील कर कन्टेनमेंट जोन घोषित
/पटना : बिहार में बुधवार को दिन भर में राज्य में कोरोना पॉजिटिव के कुल 74 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 953 हो गयी है. आज मिले नए 74 मामलों में सबसे अधिक पटना जिले से 9, नवादा जिले से 9, बेगुसराय से 7, भोजपुर से 7, भागलपुर से 6, मुंगेर से 6, बांका से 4, सीवान से 4, सुपौल से 3, मुजफ्फरपुर से 3, खगड़िया से 3, रोहतास से 3, बक्सर से 3, गोपालगंज से 2, कैमूर, लखीसराय, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद से 1-1 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं आज राज्य में कोरोना से सातवीं मौत भी हुई है. पटना के दानापुर क्षेत्र के आलमगंज निवासी एक 56 वर्षीय वृद्ध की कोरोना से एनएमसीएच पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी. वो पित्ताशय की बीमारी से ग्रसित थे. राज्य में कोरोना से अबतक 7 लोगों की मौत हुई है जबकि 390 से अधिक लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. राज्य में कोविड 19 संक्रमितों की संख्या के मामले में सबसे उपर मुंगेर है, जहाँ अब तक कुल 122 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. दुसरे नंबर पर 99 पॉजिटिव मरीजों के साथ पटना जिला, तीसरे नंबर पर 75 मरीजों के साथ रोहतास जिला, चौंथे नंबर पर 63 पॉजिटिव के साथ नालंदा जिला, पांचवे नंबर पर 59 मरीजों के साथ बक्सर जिला है. मधुबनी जिला 31 पॉजिटिव मरीजों के साथ इस सूचि में नौंवें स्थान पर है
बिहार में 13 और नए कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल संख्या हुई 746 Breaking News बिहार में 13 और नए कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल संख्या हुई 746 स्टेट डेस्क/पटना : बिहार में सोमवार की शाम 8 बजे कोरोना पॉजिटिव के नए 13 मामले और मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 746हो गयी है. नए मिले मामलों में शेखपुरा से 5, नवादा से 4, मुजफ्फरपुर से 3, सीतामढ़ी से 1 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं.
Happy mothers day ki hardik shubhkamnaye