आज सिमरिया घाट पर स्नान करने के लिए छठ व्रत करने वाले माताओं की सुबह से आना जाना लगा है विशेष जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें धन्यवाद
बिहार राज्य के मधुबनी जिला ,खुटौना प्रखंड से राम बाबू महतो ने मोबाइल वाणी के माध्यम से खुटौना निवासी एक छात्रा नीतू कुमारी से बेटियों की शिक्षा पर चर्चा की। नीतू कुमारी ने बताया कि वे पढ़ लिख कर कोई अच्छा सा काम करना चाहती हैं
खुटौना प्रखंड मधुबनी बिहार
खु टौना प्रखंड मधुबनी बिहार राम बाबू मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहें हैं, कोरोना का खतरा अब भी नहीं टाला है इस लिए सभी से अपील कर रहें हैं की वैक्सीन लें.
पेट्रोलियम उत्पादों की महंगाई से आम ग्राहकों का शानदार उपहार दिया है डीजल और पेट्रोल के रेट घटाकर दीपावली के शुभ अवसर पर खुशी का लहर धन्यवाद
खुटौना प्रखंड मधुबनी बिहार
Transcript Unavailable.
खुटौना प्रखंड मधुबनी बिहार
मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड में करवा चौथ व्रत को ले कर महिलाओं में उत्साह देखा गया। बाजार में चहल-पहल देखी गई विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
प्रखंड क्षेत्र में हो रहे लगातार वारिश के कारण किसानो में काफ़ी नाराजगी है, क्योंकि खरीफ फसल फसल का भारी नुकसान हुआ है। वाली लगी धान कि फसल गिरने से उत्पादन क्षमता घटने की आशंका किसानो को परेशान करती दिख रही है। कही कही अधिक वारिश के पानी में गिरी फसल डूब गई है। फूलों के झरने से परागन व निषेचन की क्रिया प्रभावित है, जिस कारण दाने के लगने की संभावना समाप्त हो गई है।इधर खेतो में पानी लगने से रबी फसल के अच्छादान पर प्रतिकूल असर पड़ा है, किसान आलू व दलहन के अच्छादान का मन बना चुके थे।अधिक वारिश से अच्छादान में रुकावट आ गई।अतः हम अपने आवेदन के माध्यम से मांग करते है कि किसानो को उनके फसल जो तेज हवा व भारी वारिश से जो नुकसान हुआ है, उस नुक्सान को भरपाई करने हेतु किसानों को फसल क्षति के हिसाब से उचित मुआबजा दिलाने का उचित प्रयास अपने स्तर से करने कि कृपा करें। ताकि किसान भाईयों को उचित फसल क्षति का मुआबजा मिले।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।