बिहार राज्य के मधुबनी जिला के राजनगर ब्लॉक के भटसिमर पंचायत से बेबी देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, इनके गांव में नल योजना के अंतर्गत नल लगया गया है, लेकिन एक साल से ज्यादा हो गया है लेकिन जल की कोई सुविधा नहीं है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के मधुबनी ज़िला के राजनगर प्रखंड के भटसिमर पूर्वी पंचायत से बेबी देवी ,मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि चकाही पंचायत की एक वृद्ध महिला को आवास योजना ,राशन व वृद्धा पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है। ग्राम के प्रधान भी सुनवाई नहीं करते है

बिहार राज्य के राजनगर प्रखंड के भटसिमर पूर्वी पंचायत से बेबी देवी ,मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि भटसिमर पूर्वी पंचायत में नल तो लगा है पर उससे जल नहीं आ रहा है। शोभा की एक वस्तु बन कर रह गया है। कोई सुनवाई नहीं हो रही है ,ऐसे में परेशानी बढ़ रही है

बिहार राज्य के मधुबनी ज़िला के राजनगर प्रखंड के सिमरी पंचायत के सिमरी पंचायत के प्रकाश वीओ से पुनिता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से महिलाओं से हुई। महिला बताती है कि नल जल योजना के तहत नल लगा है ,पर पानी नहीं आ रहा है ,पाइप ज़र्ज़र हो चूका है। नल को भी खोल दिया गया है। पानी की समस्या हो रही है

बिहार राज्य के मधुबनी ज़िला के राजनगर प्रखंड के सिमरी पंचायत के प्रकाश वीओ से हमारी श्रोता की बातचीत मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से एक महिला से हुई। महिला बताती है कि उनके क्षेत्र में नल लगा दिया गया है पर नल पूरी तरह से ज़र्ज़र हो गई है। पानी भी नहीं मिल पा रहा है

बिहार राज्य के मधुबनी ज़िला के राजनगर प्रखंड से मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से भोलाराम यादव ,मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि राजनगर के पंचायत कानुनहुल के वार्ड 4 स्थित आँगनबाड़ी केंद्र संख्या 50 में आम जनो को कोरोना टीका के बूस्टर डोज़ लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

Transcript Unavailable.

बिहार के मधुबनी ज़िला के राजनगर प्रखंड के भटसिमर पूर्वी पंचायत से बेबी देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से एक व्यक्ति सिकंदर से बात कर रही हैं, इनका कहना है कि इन्हें परिवार वालों ने अलग कर दिया है और इनके पास ना तो रहने को घर है और ना ही राशन कार्ड जिसका लाभ लेते हुए ये भोजन का इंतज़ाम कर सकें। इनका कहना है कि राशन कार्ड और आवास के सम्बन्ध में इनकी सहायता की जाए।