मधुबनी मोबाईल वाणी के माध्यम से चंदू जी बताते हैं कि खुटौना प्रखंड के मुखिया प्रत्यासी उर्मिला देवी जी का कहना है कि शिक्षा को सुदृढ़ बनाया जाए और सभी को शिक्षा प्राप्त हो आमिर गरीब सभी के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सके,सरकार इसके लिए मध्याह्न भोजन,पोषक,छात्रवृति,साईकल,पुस्तक आदि उपलब्ध कराती है,परन्तु जिनके अभिभावक रुपया खर्च करने में सक्षम है उनके बच्चे प्राइवेट स्कूल और कोचिंग सेंटर में पढ़ते हैं,लेकिन सरकारी स्कुल में सरकारी सुविधा दी जाती है परन्तु गरीब बच्चो को अच्छी पढाई नहीं मिलती,क्योकि शिक्षक इस काम में व्यस्त रहते हैं की कैसे पोषक,छात्रवृति,साईकल,पुस्तक को हजम किया जाए और किन किन व्यक्तियो को कमीशन दिया जाए और शिक्षक की उपस्थिति दर्ज होती है परन्तु शिक्षक व्यस्त रहते हैं प्रखंड,अंचल,पंचायत,अनुमंडल और थाना में ,सरकार की कानून को मानते ही नहीं, शिक्षक सचिव मिल कर बच्चो भविषय के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं,इससे मुक्ति पाने का एक ही रास्ता है पंचायत एवं प्रखंड शिक्षको को दूसरे पंचायत एवं प्रखंड में तबदला कर दिया जाए जिससे शिक्षा सुदृढ़ रूप से चल पायेगी।इसी तरह की जानकारी आप भी हमारे साथ साझा करे,हमारे निःशुल्क 08800984861पर मिस्ड कॉल देकर।
