चंदू मधुबनी खुटौना से मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि चारो दिशा में सरकार विफल साबित हो रही है,शिक्षा विभाग में फर्जी प्रमाण पत्र बहाल पंचायत एवं प्रखंड शिक्षको की मनमानी किसी से छिपी नहीं है,पंचायत प्रखंड शिक्षक,मध्याह्न भोजन व् पोषाक एवं छात्रवृति में घोटाला करते आ रहे हैं,शिक्षक प्रखंड में जातिय आवासीय,दाखिल ख़ारिज एवं उन कागजो में देखा जा रहा है,विद्यालय में हाजरी बना कर अपना कार्य करते हैं शिक्षक सरकार और कानून को नहीं मानते हैं पंचायत विकास कार्यो में 80 प्रतिशत लूट हुई है,प्रखंड विकास पदाधिकारी,कार्यकर्म पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी,जिला पदाधिकारी सभी घोटाला के सम्बन्ध में जानते हैं फिर भी कोई ठोस करवाई नहीं किया जाता है।