चंदू,मधुबनी के खुटौना प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की मध्यान भोजन खाने से बीमार होते है बच्चे। अधिकारियो का दावा है की जिले के सभी स्कूलो मे नियमित रूप से मध्यान भोजन योजना चल रहा है पर ऐसा है यह दिख नही रहा है। उठाव मे भी अनियमितता क्योकी किसी स्कूल मे चावल है तो जलावन और सब्जी नही है.इन सब कारणो से मध्यान भोजन बंद रहना अाम बात है। शिकायत करने या अाने पर एक अधिकारी दूसरे अधिकारी पर जवाबदेही डालकर अपने कर्तव का समापन कर लेते है।मध्यान भोजन समय पर न मिलने के एक और कारण है समय पर उठाव नही होना है और इसका वितरण भी समय पर नही होता है.