रामानन्द सिंह,मधुबनी से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की शिक्षा विभाग में मधुबनी जिले में 2700 प्रारंभिक विद्यालओ में शौचालय निर्माण का लक्ष्य दो साल पूर्व निर्धारित किया गया था किन्तु दो साल बाद भी यह लक्ष्य पूरा नहीं किया जा सका। जबकि प्रत्येक विद्यालय को शौचालय निर्माण मद में हेडमास्टरों को 85000 रूपये की अग्रिम राशि दी गयी थी और एक डेडलाइन भी घोषित कर दिया गया था ताकि सभी हेडमास्टर शौचालय का निर्माण करा लें परन्तु हेडमास्टरों ने ऐसा नहीं किया और शौचालय निर्माण में मिली राशि अपने अपने बैंक खाते में जमा कर लिए है.दो साल बीत गए पर न ही शौचालय बन पाया है और न ही राशि वापस मिल पाई है। इस तरह 60 फीसदी प्रारंभिक स्कूलों में शौचालय नहीं बने है.इस कार्य में विभागीय स्थिलता और हेडमास्टरों की उदासीनता बाधक बनी है। विभागीय अधिकारियो के निर्देश और डी एम के डेडलाइन धरे के धरे रह गए।
