रामानन्द सिंह,मधुबनी से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि चुनाव का दसवां और अंतिम चरण कल समाप्त हो गया है और इसी के साथ सम्पन हुआ जिले के 399 पंचायतों के 5523 वार्डो के 5636 बूथों पर हुई अबतक की मतदान कार्य।अब गिनती की बारी आने वाली है उसकी तैयारी में प्रसाशन लग चूका है।प्रत्येक प्रखंड के मुख्यालयों में वोटो की गिनती की जाएगी और इसके लिए सारी तैयारी कर ली गयी है और अगले दो-तीन में ही गिनती का काम प्रातः 7 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा।
