पंडोल आरएन पी कॉलेज परिसर में सुबह 10:00 बजे ब्रम्हर्षी विकास संस्थान के द्वारा महर्षि परशुराम की जयंती मनाई गई ।जिसमें ब्रम्हर्षी विकास संस्थान के संस्थापक प्रोफेसर रविंद्र नाथ पांडे अध्यक्ष श्री संजय पांडे सचिव श्री अरुण कुमार चौधरी साजन सिंह उपाध्यक्ष महंत श्री रत्नेश्वर दास संरक्षक अनिल कुमार अनिल महेश सिंह मनोज चौधरी अंकेक्षक श्याम नंदन तिवारी विधि सलाहकार मुकेश राय वरीय आधिवक्ता दीनू जी वरीय अधिवक्ता कोषाध्यक्ष श्री रविंद्र राय मीडिया प्रभारी श्री तेज नारायण ब्रम्हर्षी इंद्र शेखर पांडे सुमन कुमार पांडे आदि उपस्थित थे उपस्थित सदस्यों ने ब्रह्मर्षी परशुराम के संबंध में प्रकाश डाला और उनकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।