मधुबनी जिला के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के मढिया गांव से कई कांडो के एक अपराधी को पुलिस ने जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया किया है गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मढ़िया गांव के जयवीर यादव के पुत्र प्रभाकर यादव के रूप में किया गया है.इस मामले को लेकर बासोपट्टी थाना के PSI गौरव कुमार के लिखित प्रतिवेदन पर प्राथमिकी दर्ज हुई है.दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि बीती रात्रि करीब साढ़े दो बजे कई कांडो के आरोपित अपराधी प्रभाकर यादव के घर पर पुलिस सत्यापन के लिए पहुंची.मढिया गांव स्थित अपराधी के घर पर पुलिस पहुंची.भारी पुलिस बल को देखकर प्रभाकर यादव घर से निकलकर भागने का प्रयास किया.जिसे सशस्त्र बल के मदद से पकड़ लिया गया.विधिवत तलाशी लेने के दौरान उसके पैंट के बाएं पॉकेट से दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ.पुलिस ने एक रेडमी का पुराना मोबाइल स्मार्ट फोन भी बरामद किया.बरामद कारतूस के संबंध में पूछे जाने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया.अवैध रूप से कारतूस रखने के मामले को लेकर पुलिस ने कारवाई किया.इस कारवाई के दौरान बेनीपट्टी,कलुआही,हरलाखी,बासोपट्टी थाना के कई पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ मौजूद थीं.