बिहार राज्य के मधुबनी ज़िला के बासोपट्टी प्रखंड के दामू पंचायत से हमारी श्रोता की बातचीत मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से शैल देवी से हुई। ये बताती है कि कोटा में एक यूनिट पर पांच के बजाय चार किलो राशन देते है। वही गेंहूं केवल एक यूनिट पर एक किलो दिया जाता है। मट्टी का तेल महँगा है तो लोग रहते नहीं है। इससे लाभ नहीं होता है