बिहार राज्य के मधुबनी ज़िला के हरलाखी प्रखंड से बबिता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मंटू देवी से हुई। मंटू बताती है कि नल जल योजना के तहत तीन वर्ष हो गया है नल लगा हुआ लेकिन नल से पीने का पानी अब तक नहीं मिला है। अगर पानी है भी तो लोग पीने के पानी को खेतों में इस्तेमाल कर ले रहे है। इससे पानी पीने के लिए नहीं बच रहा है