नकली आभूषण बेचने आए दो धोखेबाज गिरफ्तार, तीसरा फरार राजनगर( मधुबनी )(आससे)।पीतल को सोना बताकर बेचने आए दो धोखेबाज राजनगर के एक स्वर्ण व्यवसायी द्वारा पकड़ा गया। नकली धातु पर असली हॉलमार्क लगाकर बिहार के 25 लोगों को ठगने बाले गिरोह 26वां कांड करते रंगे हाथ पकड़ा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजनगर बाजार के महादेव साह अमरनाथ प्रसाद ज्वेलर्स के मालिक अमरनाथ साह के दुकान पर दो व्यक्ति एक चेन लेकर आए थे। साथ मे एक बिल भी था। पेश किया गया चेन के साथ उसका बिल भी वह दोनों दिखाया। जब व्यवसायी अमरनाथ प्रसाद द्वारा उस चेन को तथा बिल को जांच किया तो वह पीतल के चेन निकला, साथ ही वह भी फर्जी निकला। जो बिल दिया गया था उस बिल पर जैन ज्वेलर्स नागपुर लिखा था। लेकिन उस पर अंकित जी एस टी नम्बर जांच करने पर सुमन ऑर्नामेंटल मिरगंज चौक प्रयागराज उत्तर प्रदेश का निकला।सोना के नाम पर पीतल तथा नकली बिल प्रस्तुत करने पर स्वर्ग व्यवसायी ने राजनगर थाना पुलिस को सूचित किया। नकली आभूषण के साथ पकड़ाए दोनों में एक नए अपना नाम राम मोहन मण्डल पेसर अजय मण्डल साकिन चनौर थाना मनीगाछी दरभंगा बताया जबकि दूसरे ने बताया कि उसका नाम अनिरुद्ध तिवारी पेसर इंद्रजीत तिवारी साकिन सतहरिया थाना पगारा जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश बताया। तीसरा ठग जो मौके से भाग गया उसका नाम प्रियांशू कुमार जौनपुर बताया गया। ठग से पूछताछ करने पर पता चला कि उसका ठगी गिरोह बिहार में इससे पहले 25 बार लोगों को इसी प्रकार से ठग चुका है। पुलिस ने इस सम्बंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया। उदय नारायण सिंह। राजनगर। मधुबनी।