बिहार राज्य के मधुबनी ज़िला से रिंकी की बातचीत मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से पूजा कुमारी से हुई। पंडौल प्रखंड के बाथलि पंचायत के चांदी टोला निवासी पूजा बताती है कि ग्रामीण बैंक में अक्टूबर माह में लेन देन करने पर 3500 रूपए फँस गया था। इस दौरान कॉल आया था ,मैसेज करने पर 42 हज़ार रूपए बैंक खाता से कट गया। इस बारे में बात किये तो थाना में रिपोर्ट लिखवाने को कहा गया पर कुछ दिक्कत के कारण थाना में रिपोर्ट नहीं लिखवाए