बिहार राज्य के राजनगर प्रखंड के भटसिमर पूर्वी पंचायत से बेबी देवी ,मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि भटसिमर पूर्वी पंचायत में नल तो लगा है पर उससे जल नहीं आ रहा है। शोभा की एक वस्तु बन कर रह गया है। कोई सुनवाई नहीं हो रही है ,ऐसे में परेशानी बढ़ रही है