बिहार के मधुबनी ज़िला के राजनगर प्रखंड के भटसिमर पूर्वी पंचायत से बेबी देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से एक व्यक्ति सिकंदर से बात कर रही हैं, इनका कहना है कि इन्हें परिवार वालों ने अलग कर दिया है और इनके पास ना तो रहने को घर है और ना ही राशन कार्ड जिसका लाभ लेते हुए ये भोजन का इंतज़ाम कर सकें। इनका कहना है कि राशन कार्ड और आवास के सम्बन्ध में इनकी सहायता की जाए।