मधुबनी जिले के राजनगर थाना अंतर्गत राजनगर थाना गश्ती दल द्वारा आंदीपट्टी चौक से एक शराब तस्कर व शराबी को किया गिरफ्तार राजनगर थाना गश्ती दल के नेतृत्वकर्ता राधा कृष्ण प्रसाद ने बताया कि मनोज दास पिता पुत्र लालदास ग्राम आंदीपट्टी शराब पिए हुआ था और शराब बेचने का काम करता था जिसे राजनगर थाना में 134 / 22 दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
