जिलाधिकारी ने सभी सीओ सहित सभी संबधित अधिकारियों को पत्र लिखकर तैयारियो के सम्बंध में अविलम्ब रिपोर्ट देने का दिया निर्देश। आपदा कभी नहीं होगी भारी यदि हमारी तैयारी पूर्ण होगी ।उक्त बातें जिलाधिकारी अमित कुमार ने बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर अपने पत्र में सीओ सहित सभी संबंधित अधिकारियों से कहीं है। उन्होंने कहा है कि यदि हम पूर्ण कार्ययोजना के साथ पूरी गंभीरतापूर्वक तैयारी करते है तो बाढ़ आने की स्थिति में उसके प्रभाव को काफी कम कर सकते है। उन्होंने अपने पत्र में तटबंधों का निरीक्षण एवम सुरक्षा, वर्षापात एवम नदियों के जलस्तर पर नजर,नावों की उपलब्धता एवम उनका निबंधन, मानव एवम पशुओं के लिए चिन्हित शरण स्थली की वर्तमान स्थिति, मानव एवम पशुओं के लिए सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, खाद्यान्न की उपलब्धता, गोताखोरों की सूची,आपदा मित्रो की उपयोगिता,सड़को की मरम्मती, संचार योजना,बाढ़ की स्थिति में आकस्मिक फसल योजना एवम बाढ़ पीड़ितों को राहत राशि उपलब्धता आदि के सम्बंध में कार्य योजना के साथ विस्तृत प्रतिवेदन अविलम्ब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। डीएम ने निर्देश दिया है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।