बिहार राज्य के मधुबनी जिला के खुटौना प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता टी इन ब्रम्हर्षि ने बताया कि शराब बिहार के लिए वरदान नहीं तो एक अभिशाप जरूर कहा जा सकता है। लेकिन शराब के पीछे जो नियम और कानून हैं उसको देखकर यह लगता है की शराब बंद होगी या है। जबकि लोगो का कहना है शराब कभी बंद नहीं होगी। जो कुछ हो शराब नशीली चीज है हानिकारक है लेकिन बिहार में जिस तरह से राजस्व की प्राप्ति होती थी और उससे जो विकास होता था आज वह रुक गया है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।