प्रखंड क्षेत्र में हो रहे लगातार वारिश के कारण किसानो में काफ़ी नाराजगी है, क्योंकि खरीफ फसल फसल का भारी नुकसान हुआ है। वाली लगी धान कि फसल गिरने से उत्पादन क्षमता घटने की आशंका किसानो को परेशान करती दिख रही है। कही कही अधिक वारिश के पानी में गिरी फसल डूब गई है। फूलों के झरने से परागन व निषेचन की क्रिया प्रभावित है, जिस कारण दाने के लगने की संभावना समाप्त हो गई है।इधर खेतो में पानी लगने से रबी फसल के अच्छादान पर प्रतिकूल असर पड़ा है, किसान आलू व दलहन के अच्छादान का मन बना चुके थे।अधिक वारिश से अच्छादान में रुकावट आ गई।अतः हम अपने आवेदन के माध्यम से मांग करते है कि किसानो को उनके फसल जो तेज हवा व भारी वारिश से जो नुकसान हुआ है, उस नुक्सान को भरपाई करने हेतु किसानों को फसल क्षति के हिसाब से उचित मुआबजा दिलाने का उचित प्रयास अपने स्तर से करने कि कृपा करें। ताकि किसान भाईयों को उचित फसल क्षति का मुआबजा मिले।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।