बिहार राज्य के मधुबनी ज़िला के लौकही से लक्ष्मण सिंह पांडेय ने मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि भुतही बलान पूर्वी तटबंध विस्तारीकरण में किसी भी तरह की रुकावट न हो और जल्द से जल्द कार्य समय पर पूरा हो, इसको लेकर सुड़ियाही स्थित तटबंध निर्माणाधीन कार्य स्थल पर भुतही बलान आंदोलनकारियों द्वारा एक बैठक रखी गई । जिसमें सैकड़ों की संख्या में रामनगर,सुड़ियाही,परसा,धनखोड़ और मुजियासी के लोग उपस्थित थे।