राज्य बिहार के जिला मधुबनी के राजनगर प्रखंड से राजेश कर्ण जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि राजनगर प्रखंड के सिंगन पंचायत के रामखेतारी के मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का आयोजन 9 जनवरी से प्रारंभ होकर आज सोना इलेवन इमाम गंज ने एनसीसी टीम को पराजित कर सेमीफाइनल के दावेदार हो गए। सोना इलेवन के कप्तान सोना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया एनसीसी टीम को 131 रन का लक्ष्य देते हुए महज 12:4 ओवरों में ही एनसीसी टीम को मात्र 70 रन पर ही मैदान छोड़ने को मजबूर कर दिया।