जिला मधुबनी,प्रखण्ड खुटौना से चंदेश्वर राम चंदू जी मोबाईल वाणी के मध्यम से बता रहे है कि दहेज़ और बाल विवाह एक सामाजिक कुरीति है।बीते वर्ष नितीश कुमार द्वारा नशामुक्त समाज सृजन का ठोस प्रयास किया जो सफलता की राह पर है।उन्ही के नेतृत्व में बिहार ने संकल्प लिया है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारो को जन-जन तक पहुंचाते हुए बाल विवाह और दहेज़ प्रथा को ख़त्म करेंगे।नए वर्ष में 21 जनवरी को मानव शृखंला बनाना उसी कड़ी में जनचेतना है।जिसमे पूर्व में सबसे बड़ी संख्या में लोगो ने भागीदारी करते हुए नशाबंदी को लेकर बनी मानव शृखंला को न सिर्फ ऐतिहासिक बनाया बल्कि विश्व स्तर पर अमिट छाप छोड़ी।एक बार फिर मुख्यमंत्री नितीश कुमार के आवाहन पर इसी कड़ी में 21 जनवरी को मानव शृखंला बना कर बाल विवाह और दहेज़ प्रथा अभियान की सफलता बनाने की अपेक्षा हर वर्ग से है।यह कटु सत्य है कि दहेज़ एक ऐसी कुरीति है जिससे समाज का हर घर पीड़ित है