दिवाकर लालदास,जिला मधुबनी के बिस्फी प्रखंड से मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है कि भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक व अटूट रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन पुरे प्रखंड क्षेत्र में बड़े ही हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया।इस पर्व के मौके पर दूर दराज में रह रही बहनें अपने भाइयों के घर आकर तिलक लगाकर अपने भाइयो के कलाइयों पर राखी बाँधी और ईश्वर से भाइयो के लम्बी उम्र की कामना की वही भाइयो ने भी बहनों की ताउम्र रक्षा करने का वचन के साथ उपहार भी दिए।यह राखी बांधने का सिलसिला दिनभर चलता रहा क्योकि यह धागा भाई-बहन के बीच प्यार और विश्वास के बंधन को मजबूत करता है।इस पर्व को लेकर छोटे-छोटे बच्चे,नौजवान तथा नई परंपरा के अनुसार वृद्ध लोगों में भी काफी उत्साह देखा गया।