- लोकसभा और विधानसभाओं में अनुसूचित जातियों तथा जनजातियों के लिए आरक्षण दस साल और बढ़ाने के बारे में, 126वां संविधान संशोधन विधेयक संसद में पारित। - प्रधानमंत्री का आश्‍वासन - सरकार असम वासियों के राजनीतिक, भाषायी, सांस्‍कृतिक और भूमि संबंधी अधिकारों को संवैधानिक सुरक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध। असम के मुख्‍यमंत्री की लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से गुमराह न होने की अपील। - उच्‍चतम न्‍यायालय ने अयोध्‍या मामले में अपने फैसले पर पुनर्विचार की सभी याचिकाएं खारिज कीं। - झारखंड विधानसभा चुनाव का तीसरा चरण शांतिपूर्वक संपन्‍न। लगभग 62 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। - महाराष्‍ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार ने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया। - उत्‍तर भारत में विभिन्‍न स्‍थानों पर हल्‍की से मध्‍यम वर्षा होने से तापमान में गिरावट। - आईपीएल / नीलामी के लिए 332 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट, 2 करोड़ के टॉप बेस प्राइस में कोई भारतीय नहीं

-लोकसभा ने 126वां संविधान संशोधन विधेयक 2019 पारित किया। अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए लोकसभा और राज्‍य विधानसभाओं में आरक्षण की अवधि बढ़ाने का प्रावधान। -संसद में शस्‍त्र संशोधन विधेयक-2019 पारित। नये बिल में लाईसेंस धारक को केवल दो हथियार रखने की अनुमति होगी। उल्‍लंघन करने वालों के लिए कड़ी सज़ा का प्रावधान। -भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन श्रीहरिकोटा से आज रडार इमेजिंग भू-पर्यवेक्षी उपग्रह रि-सेट-2बीआर-वन प्रक्षेपित करेगा। -पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा - भारत अपने सकल घरेलू उत्‍पाद के उत्‍सर्जन घनत्‍व में 21 प्रतिशत कमी लाने में सफल रहा है। -बैडमिंटन में, चीन के ग्वांग्झू में बी.डब्ल्यू.एफ. वर्ल्ड टूर फाइनल्स टूर्नामेंट में पी.वी. सिंधू आज अपना अभियान शुरू करेंगी।

Transcript Unavailable.

- संसद ने दिल्‍ली की एक हजार सात सौ से अधिक अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों को मालिकाना हक देने वाला विधेयक पारित किया। - मंत्रिमंडल ने नागरिकता संशोधन विधेयक को मंजूरी दी। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और अन्‍य सरकारी संगठनों को अतिरिक्‍त धन मुहैया कराने के लिए भारत बाँड को भी स्‍वीकृति दी गई। - प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और मॉलदीव के राष्‍ट्रपति इब्राहिम मोहम्‍मद स्‍वालेह ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए चार महत्‍वपूर्ण परियोजनाओं का संयुक्‍त रूप से शुभारंभ किया। - सूडान की राजधानी खरतूम में एक फैक्‍टरी में आग दुर्घटना में 19 भारतीयों की मौत। - विराट कोहली आईसीसी टेस्‍ट बल्‍लेबाजी रेंकिंग में फिर से शीर्ष स्‍थान पर।

खुले में शौच करने पर हम खुद ही बीमारियों को अपने घर में न्योता देते है, कैसे ? सुनने के लिए क्लिक करें।

-झारखंड विधानसभा चुनाव में पांचवें और अंतिम चरण के लिए नामांकन भरने का आज अंतिम दिन। -केन्‍द्र ने राज्‍य सरकारों को प्‍याज की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण के लिए जमाखोरी करने वाले व्‍यापारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। -राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने केन्‍द्र, राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों को नोटिस जारी कर यौन उत्‍पीड़न के मामलों से निपटने की प्रक्रियाओं पर रिपोर्ट मांगी। -सब-लेफ्टिनेंट शिवांगी भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट बनीं। -नासा ने चंद्रमा की सतह पर दुर्घटनाग्रस्‍त भारतीय लैंडर विक्रम का पता लगाया। -काठमांडू में दक्षिण एशियाई खेलों में वॉलीबॉल के फाइनल में भारतीय पुरूष टीम का मुकाबला पाकिस्‍तान से और महिला टीम का सामना नेपाल से होगा।

- भारत और स्‍वीडन के बीच द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और स्‍वीडन नरेश कार्ल गुस्‍ताफ के बीच प्रति‍निधिमंडल स्‍तर की वार्ता। - आठ बीमारियों से बचाव के लिए देश भर में सघन टीकाकरण अभियान, मिशन इन्द्रधनुष का दूसरा चरण आज से शुरू। - तमिलनाडु के कई जिलों में भारी वर्षा से जनजीवन प्रभावित। कोयम्‍बटूर में एक मकान ढहने से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 17 हुई। - संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा---जलवायु परिवर्तन के खतरे से निपटने के लिए दुनिया भर में की जा रही कोशिशें अपर्याप्‍त। उन्‍होंने तुरंत कार्रवाई करने पर जोर दिया। - ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में पारी से हराया, सीरीज पर 2-0 से कब्जा-वॉर्नर मैन ऑफ द सीरीज

- गृह मंत्री अमित शाह ने कहा - भारतीय अर्थव्यवस्था घोटालों, भ्रष्टाचार और नीतिगत शिथिलता से निकलकर साहसिक और पारदर्शी निर्णयों के दौर में आ गई है। - सरकार ने असंगठित क्षेत्र के कामगारों और छोटे व्यापारियों के लिए दो पेंशन योजनाओं के तहत एक करोड़ लाभार्थियों को पंजीकृत करने का अभियान शुरू किया। - झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार तेज। - इराक में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री आदिल अब्दुल मेहदी ने इस्तीफा दिया। - लखनऊ में सैयद मोदी अंतर्राष्‍ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्‍स फाइनल में आज सौरभ वर्मा का मुकाबला ताइवान के वांग त्‍जू वेई से।

- झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 64 प्रतिशत से अधिक मतदान। - शिवसेना के नेतृत्‍व वाले महा विकास अघाड़ी ने महाराष्‍ट्र में विश्‍वासमत हासिल किया। एक सौ उनहत्‍तर विधायकों का प्रस्‍ताव के पक्ष में मतदान। भाजपा का वाकआउट। - प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा - विकास को आगे बढ़ाने और देश की एकता को मजबूत करने के लिए कई फैसले किए गए। - भारत और जापान ने बढ़ते आतंकवाद की निंदा करते हुए इसे हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए एक बड़ा खतरा बताया।  - भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम दक्षिण एशियाई खेलों के फाइनल में पहुंची। - सौरभ वर्मा ने सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के सिंगल्‍स फाइनल में प्रवेश किया।

- उच्चतम न्यायालय ने केन्द्र से महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन को रद्द करने की सिफारिश और भाजपा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने के राज्यपाल के पत्रों को कल सुबह तक न्यायालय में प्रस्तुत करने को कहा। - प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा - पूरे देश ने अयोध्या फैसले को खुले दिल, सहजता और शांति के साथ अपनाकर साबित किया कि राष्ट्रीय हित सर्वोच्च है। - आकाशवाणी से मासिक कार्यक्रम 'मन की बात' में, प्रधानमंत्री ने कहा - विलुप्त हो रही भाषाओं के संरक्षण पर जोर दिया जा रहा है। - इजरायल के विपक्षी नेता बेनी गैंट्ज़ ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ गठबंधन सरकार बनाने का प्रस्‍ताव दिया। - भारत ने बांग्लादेश को कोलकाता टेस्ट में एक पारी और 46 रन से हराकर श्रृखंला दो शून्य से अपने नाम की।