सुगौली,पू.च:--प्रखंड के आंगनबाड़ी के सेविका की प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीडीपीओ रंजीत कुमार ने की। बैठक में उपस्थित सेविका को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री के महत्वकांक्षी योजनाओं को सुचारू रूप से नियमित किया जाना है। प्रत्येक वार्ड में संबंधित सभी लाभुकों को इस योजना से जोड़ने के लिए सेविकाओं को निर्देश दिया गया है। वहीं बैठक में उपस्थित रहे प्रखंड समन्वयक ने सेविकाओं को सुचारू रूप से काम पूरा करने के लिए तकनीकी जानकारी दी। साथ ही सेविका अपने पोषक क्षेत्र में लोगों को इस योजना की पुरी जानकारी देगी जिससे लोग लाभान्वित होगी। साथ ही सेविकाओं ने अपने-अपने केन्द्रों की समस्याओं को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के समक्ष रखा। बैठक में प्रधान सहायक प्रदुमन कुमार,प्रखंड समन्यक मो.कामरान आलम,अंजनी कुमार पाठक और महिला पर्यवेक्षिका लक्की कुमारी,बबिता कुमारी,प्रियदर्शनी कुमारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।