एक बोरी डीएपी का इफको की एक बोतल नैनो तरल डीएपी टक्कर देगी। जो यूरिया खाद से भी सस्ती है। खेती किसानी में उर्वरकों के बढ़ते प्रयोग से मिट्टी पर पड़ रहे दुष्प्रभाव को दूर करने में नैनो डीएपी काफी कारगर साबित होगी। जलवायु परिवर्तन के दौर में इसके उपयोग से वायु प्रदूषण कम होगा। बाजार में जहां एक बोरी डीएपी की कीमत 1350 रुपये है,वहीं नैनो तरल डीएपी के 500 मिली लीटर की कीमत मात्र 600 रुपये है। पूर्वी चम्पारण जिले में जल्द ही नैनो तरल डीएपी लांच करेगी। इसके लिए उर्वरक विक्रेताओं के द्वारा लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। एक एकड़ के लिए पर्याप्त है एक बोतल नैनो डीएपी एक एकड़ में खेती के लिए जहां एक बोरी की जरूरत होती है। वहीं नैनो डीएपी की एक बोतल मात्रा एक एकड़ के लिए पर्याप्त है। बीज बुआई के समय 250 मिली लीटर नैनो डीएपी को मिला दिया जाता है। वहीं बीज अंकुरण के बाद फसल आने के 30 से 35 दिनों पर नैनो डीएपी का छिड़काव किया जाता है। बोरी वाली डीएपी से करीब 30 प्रतिशत मात्रा वायुमंडल में चली जाती है। जबकि नैनो तरल डीएपी की मात्रा शत प्रतिशत फसल के लिए कारगार साबित होती है।