कोटवा प्रखंड के कररिया में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की कार्यक्रम आयोजित कर जीवनी पर प्रकाश डाला गया
बाबा साहब की जयंती समारोह के मौके पर कार्यक्रम आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहब की जीवनी पर डाली गई प्रकाश कोटवा (पूर्वी चंपारण ) प्रखंड क्षेत्र के करिया वृति टोला में अनुसूचित जाति / जनजाति कर्मचारी संघ के बैनर तले भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन सेवानिवृत जिला एवं सत्र न्यायाधीश सतनारायण राम , सेवानिवृत अधीक्षण अभियंता कपिलदेव् राम , संगठन के जिला अध्यक्ष रामसेवक राम आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। आगन्तुक अतिथियों ने बाबा साहब के तैलीय चित्र पर फूल - माला अर्पित कर उनके प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित की। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त न्यायाधीश ने कहा कि बाबा साहब की पूरी जिंदगी लोगों के लिए संघर्ष करते हुए बीती। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने आम लोगों को अपने बच्चों को शिक्षित करने का आवाज उठाया था। लोगो से अपील किये थे कि घर मे स्टडी रूम जरूर बनवाये भले ही पूजा घर बने या नही बने। शिक्षा से ही किसी भी समाज का विकास संभव है । इसके अलावे जिलाध्यक्ष रामसेवक राम ने वर्तमान व्यवस्था पर तीखा प्रहार किया। उनका कहना था कि अपने बच्चों के लिए शिक्षा सुनिश्चित करें । इस मौके पर राष्ट्रीय महादलित मानव अधिकार संगठन के प्रदेश महासचिव विद्यानंद राम , रिटायर्ड इंजीनियर लक्ष्मण राम , संगठन के कोटवा प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज कुमार राम , सुकृत राम , इदरीश अंसारी , विजय कुमार रंजन , सुखराम राम , चतुर्भुज बैठा इंद्रजीत बैठा , यादोलाल पासवान ,राम नरेश सिंह , अनिल कुमार सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नेता तुलसीराम ने किया।