अचानक लगी आग से महादलित परिवार के 15 घर जलकर हुई खाक -आग लगी में कई मवेशी जले कोटवा (पूर्वी चम्पारण ) प्रखंड के जसौली पंचायत के अंतर्गत बंगरा टोला वार्ड नंबर 15 में अचानक लगी आग से महादलित परिवार के लोगों का आवासीय गैर आवासीय घर जलकर राख हो गई, आग लगी की घटना में अनाज कपड़ा बर्तन सहित घर में रखें फर्नीचर तथा कुछ मवेशी जल गई है । ग्रामीणों की सूचना पर दो अग्निशामक दस्ता पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग लगने के 1 घंटे बाद अग्निशमन दस्ता पहुंची तक तक पूरी घर आग के हवाले जा चुका था , इस अगलगी की घटना में शिव अवतार बैठा, उपेंद्र बैठा ,रुपेश बैठा, विकास बैठा ,अवधेश बैठा, गुल्ली बैठा ,धर्मेंद्र बैठा, जितेंद्र बैठा ,रविंद्र बैठा ,देवेंद्र बैठा, नागेंद्र बैठा, लक्ष्मण बैठा ,शंभू बैठा, रामजस बैठा का आवासीय और गैर आवासीय घर जल गई है,जिसमे शिव अवतार बैठा का ₹30 हजार नगद एवं उपेंद्र बैठक का 20 नगद, गुल्ली बैठा का 15 हजार नगद जल गया ,तथा देवेंद्र बैठा का 18 बकरी एवं गुल्ली बैठा का तीन बकरी आग में जल गई ।ग्रामीणों के सहयोग से पंपसेट चलाकर एवम अग्निदस्ता के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका ।आग लगने की सूचना पर एसआई दीप्ती कुमारी सहित पुलिस बल पहुची हुई थी । आग लगी के समय मौके पर राम तपस्या ठाकुर,पूर्व प्रमुख अवधेश सिंह,कृष्णा बैठा ,संजय यदावसाहित जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर मदद करने का भरोसा दिलाया इस संबंध में सीओ निरंजन कुमार मिश्र से पूछने पर बताया कि कर्मचारी को भेजकर क्षति का आकलन कराया जा रहा है