*चमकी को धमकी कार्यक्रम को लेकर सेविकाओं की बैठक* *चमकी बुखार को लेकर सेविकाओं को दिया गया प्रशिक्षण* कोटवा। चमकी बुखार (मास्तिक ज्वर) के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रखंड के हाई स्कूल सभागार में गुरुवार को सीडीपीओ संगीता कुमारी के अध्यक्षता सेविकाओं की एक बैठक की गई । सेविकाओं को चमकी बुखार से बचाव के लिए कई आवश्यक जानकारी दी गई। प्रखंड स्वास्थ प्रबंधक विकास कुमार ने सेविकाओं को बताया गया कि चमकी बुखार के कई लक्षण है जैसे सर दर्द,तेज बुखार आना ,बच्चे का बेहोश हो जाना,पैरो में थरथराहट होना,हाथ या पैर अकड़ जाना आदि सामिल है।जिसके बचाव को लेकर भी कई उपाय बताए गए।जिसमे बच्चो को तेज धूप से बचाना,दिन में कम से कम दो बार स्नान कराना,गर्मी के मौसम में बच्चो को ओआरएस अथवा नींबू , पानी,चीनी का घोल पिलाना,रात में बच्चो को भरपेट भोजन कराकर सोलाना साथ ही तेज बुखार होने पर पूरे शरीर को ताजे पानी से पोछना आदि उपाय करने से चमकी बुखार से तत्काल राहत मिलती है।वही बच्चो में इस तरह लक्षण दिखने पर तत्काल स्वास्थ विभाग को सूचना देने का निर्देश सेविकाओं को दिया गया।मौके पर केयर से रूपेश कुमार,एलएस अनिता तिवारी,राज श्री,पिंकी कुमारी,प्रखंड समन्यवक बबलू कुमार,प्रीति लता सहित प्रखंड के सभी सेविका मौजूद थे।