आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोदभराई कार्यक्रम की गई आयोजित कोटवा:प्रखंड क्षेत्र के सभी 167 आंगनबाड़ी केंद्रों पर शुक्रवार को गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान प्रत्येक केंद्र पर पोषण क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को केंद्र पर बुलाकर पोषण से संबंधित सामग्री एवं श्रृंगार सामग्री देकर गोदभराई की रस्म पूरा की गई।सेविकाओं ने गर्भवती महिला एवं उनके अभिभावकों को गर्वावस्था के दौरान होने वाले समस्याओं और उसके निराकरण से अवगत कराया। गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को सामान्य आहार के अलावे ऊपरी संतुलित आहार की आवश्यकता होती है। शाकाहारी एवं मांसाहारी दोनों तरह की भोजन लेने से शरीर संतुलित रहता है , गर्भवती महिला को समय-समय पर डॉक्टरी सलाह लेते रहने की जरूरत है जरूरत पड़ने पर डॉक्टर से इलाज कराए कोई समस्या उत्पन्न होने पर गर्भवती महिला को शीघ्र ही डॉक्टर के पास जाना चाहिए।इस दौरान पोषण का ध्यान रखने पर होने वाले बच्चा कुपोषण का शिकार नही होगा।इस दौरान महिला पर्यवेक्षिका अनिता तिवारी, पिंकी कुमारी, राजश्री प्रखंड के विभिन्न केंन्द्रों पर अपने अपने सेक्टर में निरीक्षण करती रही ।