जातीय आधारित गणना का दूसरा फेज 1 अप्रैल से होगा शुरू कोटवा पु च । जातीय आधारित गणना 2022 के दूसरे फेज की तैयारी शुरु कर दी गई है। अगले 1 अप्रैल से प्रखण्ड स्तर पर गणना कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इसको लेकर जिला स्तर पर मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण 26 मार्च को होना है। यह प्रशिक्षण समाहरणालय में स्थित राधाकृष्णन भवन में आयोजित किया गया है । जिसमे प्रखण्ड से फील्ड ट्रेनर उमेश कुमार वर्मा , कुमार लाल , सुरेंद्र सिंह , अमरेंद्र कुमार , भाग्यनारायन सिंह , विकास चन्द्र वर्मा व सुबोध कुमार प्रशिक्षण लेंगे। इसके अलावे तकनीकी सहायको में मासूम रजा , दिनेश कुमार , गौरव कुमार , देवीका रावत , अजय कुमार व रजनीश कुमार प्रशिक्षण लेंगे। इसके बाद उक्त कर्मियों द्वारा प्रखण्ड स्तर पर गणना कर्मियों को ट्रेनिंग दिया जाएगा । प्रशिक्षण कार्य 11 अप्रैल तक पूर्ण कर गणना के किये लिए फील्ड वर्क शुरु हो जाएगा। यहां बता दे कि प्रथम फेज का कार्य जनवरी में सम्पन जो गया है , जिसमे मकान संख्या , परिवारिक सदस्यों की संख्या नजरी नक्शा आदि का कार्य किया गया था।