कन्या विवाह योजना की राशि का वर्षो से नही हुआ भुगतान,कर्मी की लापरवाही कोटवा प्रखंड में 6 वर्षो से नही हुआ भुगतान ,सामने आया प्रखंड कर्मी की लापरवाही ,प्रखंड कर्मी की लापरवाही इस कदर सामने आया कि गरीबी रेखा से नीची जीवन बसर करने वाले परिवार की बच्चियों की शादी पर कन्या विवाह योजना से 5 हजार रुपये की राशि दी जाती है,लेकिन कोटवा प्रखंड कर्मी की लापरवाही से 2012-13 से अबतक हजारों लाभान्वितों को कन्या विवाह योजना की राशि का नही हो सका भुगतान ,प्रखंड कर्मी के लापरवाही से आज तक नही हुआ कन्या विवाह योजना की राशि का भुगतान ,इस संबंध ग्रामीण महिलाओं से बात करने पर बताई की कई वर्षों से कन्या विवाह की राशि का भुगतान नही हो रहा है ।